नेटवर्क मार्केटिंग मोदीकेयर के पदाधिकारियों द्वारा सेमीनार का हुआ आयोजन

नेटवर्क मार्केटिंग मोदीकेयर के पदाधिकारियों द्वारा सेमीनार का हुआ आयोजन

वाराणसी:-  नेटवर्क मार्केटिंग के माध्यम से अपने उत्पादों का डायरेक्ट सेलिंग करने वाली कंपनी "मोदीकेयर" के पदाधिकारियों द्वारा "सफलता आसान है" विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया
उक्त अवसर पर  मुख्य वक्ता और मोदीकेयर कंपनी के रेड डायमंड डायरेक्टर,मोदीकेयर एडवाइजरी बोर्ड मेंबर,


"भारती श्री " सम्मान से सम्मानित विंध्यवासिनी पांडेय ने कहा कि..."आज जब पूरी दुनिया बढ़ती जनसंख्या और बेरोजगारी से त्रस्त है। बडी बडी कंपनियां घाटे में चल रही हैं। सभी जगह बड़े पैमाने पर छटनी का काम चल रहा है। लोगबाग अस्तित्व के संकट से जूझ रहे हैं। लोगों को चहुँओर घुप्प अंधेरा नज़र आ रहा है। ऐसे में एक स्वदेशी भारतीय कंपनी "मोदीकेयर" ने डायरेक्ट मार्केटिंग का एक ऐसा प्लेटफार्म दिया है, जहां हर नागरिक अपनी चाहतों को नई उड़ान देकर अपने सपने को साकार कर सकता है।..कोरोना काल में जब लोग आजीविका के लिए परेशान थे उस समयावधि में  मोदीकेयर में लोग कारें खरीदने में व्यस्त थे। तो कुछ लोग अपनी बढ़ती आमदनी से मस्त थे। सभी कंपनियों ने जहां अपना उत्पादन घटा दिया था वहीं मोदीकेयर कंपनी का उत्पादन और व्यवसाय दोनों दिन दूना रात चौगुना बढ़ रहा था।.....कुछ दिनों तक काम करके अपने पीढ़ियों तक को वित्तीय स्वतंत्रता का प्लेटफॉर्म प्रदान करने का यह एक अनुपम तंत्र है। मोदीकेयर के व्यवसाय में लोगों को केवल अपने रोजमर्रे के समान को खरीदना होता है जिसके एवज में उन्हें , शत प्रतिशत संतुष्टि की लिखित गारंटी के साथ ऑफर और लॉयलिटी भी, उसके बाद आता है लोगों के खाते में चेक। बात यही  खत्म नहीं होती अगर आप अनवरत कार्यरत हैं तो देश विदेश घूमने का मौका, बड़ी बड़ी गाड़ी खरीदने का मौका साथ ही साथ अपनी हवेली बनाने का अवसर। मान सम्मान, प्रतिष्ठा तो मुफ्त में।
और अंततः यही कहना चाहता हूं कि यदि आप "झोपड़ी" बनाना चाहते है तो "कुछ दिनो" में और सिर्फ़ "कुछ लोगों" के सहयोग से बना सकते है।  किंतु यदि आप "महल" बनाना चाहते है तो आपको "सालों" लगेंगे और "बहुत सारे लोगों" का सहयोग लेना ही होगा
इस अवसर पर मंच संचालन सुजीत मिश्रा और ऑपर्च्युनिटी के बारे स्वाति पाण्डेय ने बताया
मौके पर जय प्रकाश दुबे, मणि शंकर सिंह, दिनेश यादव , अजीत यादव ,कृष्णानंद मिश्रा , इंजीनियर विक्रम सिंह , हरे राम शर्मा , कृष्ण कुमार गौतम , नंदिता दत्ता , मेनका मिश्रा  रंजना दुबे , सुरेंद्र दुबे इत्यादि मोदीकेरियन उपस्थित रहे

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow